Lok Sabha Election 2024: विपक्षी एकजुटता(opposition unity) को लेकर इन दिनों बैठके तेज हो गई हैं… 12 जून को पटना(patna) में विपक्षी पार्टियां बैठक(opposition unity against bjp) करने वाली हैं… इस बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी पार्टियां हिस्सा लेने जा रही है… इसमें कांग्रेस(congress), सपा, टीएमसी(tmc) समेंत कई पार्टियों के नेता शामिल हो रहे हैं… इस बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार(nitish kumar) करने वाले हैं… ऐसे में यह जानना जरूरी है कि विपक्ष एकजुट होता है तो… क्या होगा…
