Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (election 2024) से पहले योगी सरकार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) को भी जगह मिली है। वाराणसी में राजभर ने मीडिया से बातचीत पीएम मोदी (pm modi) और सीएम योगी (cm yogi) की जमकर तारीफ की और केंद्र और प्रदेश के योजनाओं के फायदे गीनाएं। लोकसभा चुनाव (lok sabha election) पर राजभर ने कहा कि “4 जून को अगर रिजल्ट आएगा, तो देश में सबसे ज्यादा वोट से चुनाव पीएम मोदी (pm modi) जीतेंगे”। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजभर (op rajbhar) ने कहा कि “ हमलोग भाईचारा और प्रेम की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं”।
