Lok Sabha Election 2024: लोकसभा का चुनाव (lok sabha election) जैसे-जैसे पास आ रहा है… वैसे-वैसे बिहार की सियासत (bihar politics) में हलचल तेज हो रही है… सभी पार्टियां (election 2024 parties) अपने-अपने सीटों को लेकर रणनीति (election 2024 plan) बना रही हैं… और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव (election 2024) लड़ने को लेकर तैयारी कर रही है…इस बीच एनडीए (nda) और चिराग पासवान (chirag paswan) के बीच सब
कुछ ठीक नहीं चल रहा है… इन दिनों चिराग गठबंधन (chirag paswan alliance) को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं… लगता है एनडीए में उनके मुताबिक उन्हें लोकसभा की सीटें (lok sabha seat) नहीं मिल रही है…तभी तो उन्हें एक जनसभा में ये कहना पड़ा कि… मेरा गठबंधन किसी पार्टी से नहीं बल्कि… बिहार (bihar) की जनता के साथ है… तो वहीं चिराग (chirag paswan) इन दिनों बिहार के ऐसे नेता बन गए हैं… जिन्हें हर कोई अपने गठबंधन में शामिल करने की कोशिश कर रहा है… ऐसे में इंडिया गठबंधन (india alliance) भी उनको मनपसंद सीट का ऑफर दे रही है… लेकिन अब तक कुछ फैसला नहीं हो सका है…
… और पढ़ें