Lok Sabha Election 2024: दिल्ली (delhi) में पिछले दिनों यानी 18-19 फरवरी को बीजेपी (bjp) की नेशनल काउंसिल की मीटिंग (National Council Meeting) हुई थी… इस मीटिंग में देशभर से बीजेपी के 11 हजार 500 पार्टी कार्यकर्ताओं (bjp leaders) ने हिस्सा लिया था… इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election) के लिये क्या रणनीति (bjp plan 2024) होगी और मुद्दे क्या होंगे… इस पर चर्चा हुई थी…लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने का लक्ष्य रखते हुए…बीजेपी ने इस बैठक में 370 सीटों पर जीत दर्ज करने का संकल्प लिया है… लोकसभा चुनाव (election 2024) शुरु होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है…तो आइए जानते हैं बीजेपी (bjp) के उन पांच मुद्दों के बारे में… जिसे पार्टी लोकसभा चुनाव (election 2024 news) में जोरशोर से उठा सकती है… या फिर इसके इर्दगिर्द ही चुनावी रणनीति (election 2024 plan) बना सकती है…