BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्ति जनक BSP सांसद दानिश अली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. 21 सितंबर की रात, भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने संसद सहयोगी बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली के खिलाफ हिंसक मुस्लिम विरोधी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। बिधूड़ी के शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही के हिस्से के रूप में प्रसारित किया गया। कार्यवाही के दौरान बिधूड़ी को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, “ये उग्रवादी (आतंकवादी), ये उग्रवादी है (आतंकवादी), उग्रवादी है, ये उग्रवादी है।” उन्होंने कथित तौर पर अली को “मुल्ला आतंकवादी, भरवा (दलाल) और कटवा (खतना किया हुआ)” भी कहा। दक्षिण दिल्ली से सांसद बिधूड़ी ने भी कहा, ”बाहर फेंको इस मुल्ले को।”
Lok Sabha में BJP सांसद Ramesh Bidhuri के विवादित बयान पर बवाल मच गया है। इस बीच ST Hassan ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा है कि ये बहुत ही निचले स्तर की भाषा .