पहले Corona, फिर Amphan तूफान और अब Locust का हमला…सही सुना आपने…अपने देश पर अब टिड्डियों के दल ने हमला कर दिया है। ये आफत Pakistan के रास्ते India में दस्तक दे चुकी है। इन टिड्डियों ने सबसे पहले Rajasthan में एंट्री की। इसके बाद Madhya Pradesh में फसलों पर हमला किया और Jhansi से Maharashtra के Nagpur का रुख कर लिया। झांसी में हमले के बाद Uttar Pradesh के Agra, Mathura, Saharanpur, Shamli, Meerut, Muzaffarnagar और Baghpat में भी इनका खतरा बढ़ गया है।