उत्तराखंड के चमोली जिले में अचानक बादल फटने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। तेज बारिश और मलबे के साथ आए पानी से कई घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जबकि स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ ही दिन पहले उत्तरकाशी के धराली में तबाही मचाने के बाद अब चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात बादल फट गया। अचानक हुई इस घटना ने पूरे कस्बे और आसपास के गांवों को हिला दिया। देखते ही देखते सड़कों पर नदियों जैसा मंजर बन गया और घरों-दुकानों में मलबा भर गया।