Myanmar Earthquake: म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश और भारत के राज्य मेघालय समेंत पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं…इस झटके बाद लोगों के अंदर डर का माहौल है… म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंप आए…जिसमें थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए…इसका झटका सबसे तेज म्यांमार और थाईलैंड में महसूस की गई है…इसमें अभी तक दो लोग के जान गंवाने की खबर है