Siddaramaiah Oath Ceremony: लंबी मशक्कत के बाद कल यानी 20 मई को कर्नाटक को सिद्धारमैया(siddaramaiah) के रूप में उसका मुख्यमंत्री(karnataka cm ) मिलने जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से सभी पॉवरफुल नेताओं को कांग्रेस(congress oath ceremony) ने निमंत्रण भेजा है। लेकिन, आम आदमी पार्टी(aam aadmi party) के अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal) को छोड़ दिया।