शनिवार तड़के करीब 2:26 बजे जैसे ही लियोनेल मेसी कोलकाता पहुंचे, पूरा शहर मानो जश्न में डूब गया। बार्सिलोना और अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस बेताब नजर आए। मेसी अपने तीन दिन के GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत कोलकाता से कर रहे हैं।
