वित्त मंत्रालय ने किसानों को एक हफ्ते में 25000 रुपए निकालने की छूट तो दे दी लेकिन 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों द्वारा बीज खरीदने की इजाज़त के लिए दी गई अर्ज़ी को ठुकरा दिया। मंगलवार को हुई एक मीटिंग में कृषि मंत्रालय ने यह अर्ज़ी दी थी जिसे वित्त मंत्रालय ने ठुकरा दिया। वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार द्वारा
जनधन खाते बड़े पैमाने पर खोले गए हैं। जिन किसानों को भी दिक्कत है वह जाकर उन खातों में नोट जमा करवा सकते हैं या फिर नोट बदलवा सकते हैं। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में 16 करोड़ से ज़्यादा जनधन खाते चालू हैं। किसानों द्वारा उनका इस्तेमाल किया जा सकता है। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस बारे में अरुण जेटली को लिखा था। उन्होंने कहा था कि रोज़ाना के हिसाब से 24 नवंबर तक किसानों को पुराने नोटों के साथ 10 हज़ार रुपए तक के बीज खरीदने की इजाज़त देनी चाहिए ताकि वह अच्छे बीज खरीद सके। लेकिन वित्त मंत्रालय की तरफ से इस अर्ज़ी को ठुकरा दिया गया। वहीं आम जनता को राहत देते हुए सरकार की तरफ से ये भी घोषणा की गई है कि अब एटीएम और बैंक के अलावा पेट्रोल पंप से भी 2000 रुपए निकाले जा सकते हैं। ये सुविधा फिलहाल उन्हीं 2500 पेट्रोल पंप पर होगी जहां SBI की स्वाइप मशील लगी हुई होगी। जिसके बाद इसे बाकी बैंकों से भी जोड़ा जाएगा।
… और पढ़ें