Lebanon Pager Explosion: लेबनान (lebanon) में पिछले दिनों हिजबुल्लाह के सदस्यों के पेजर में हुए हमले ने (hezbollah pager explosion) सबको चौका दिया है…इस हमले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है… तो वहीं 450 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं…हिज्बुल्ला (hezbollah) अधिकारियों ने बताया कि खबरों के मुताबिक वॉकी-टॉकी और सौर उपकरणों से भी लोगों को निशाना बनाया गया है…इस हमले का शक सबसे ज्यादा इजरायल के खुफिया एजेंसी मोसाद (israel agency mossad) पर किया जा रहा था… लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है… इस हमले के पीछे मोसाद (mossad) नहीं बल्कि कोई और है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन है… पेजर अटैक (pager attack) का मास्टर माइंड…
