Lebanon Pager Explosion: लेबनान में कैसे हुआ पेजर अटैक ? जानें कौन है इसके लिए जिम्मेदार

Lebanon Pager Explosion: साल 1950 से 1960 के बीच में विकसित हुए एक रेडियो रिसीवर पेजर (radio receiver pager) …80 के दशक में अपने पीक पर था…लेकिन जैसे ही मोबाइल मार्केट में आया पेजर (pager) का दौर खत्म हो गया…लेकिन अचानक से एक बार फिर पेजर चर्चा में आ गया है… वजह है लेबनान में हुए पेजर हमला (lebanon pager explosion) … जी हां बीते दिन लेबनान में पेजर हमला

(pager explosion) हुआ है… जिसकी वजह से करीब 1000 लोग घायल हुए हैं…तो वहीं 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है… ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं… आखिर पेजर कैसे लोगों के लिए खतरा बन गया ? क्या पेजर की तरह ही मोबाइल को भी ब्लास्ट किया जा सकता है…इससे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस मोबाइल के दौर में इतने बड़े लेवल पर पेजर का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा था… ? तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इन्ही सभी सवालों के जवाब…

और पढ़ें