Salman Khan News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में, दिल्ली पुलिस ने 17 अक्टूबर 2024 की सुबह लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के एक शार्प शूटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस शार्प शूटर का नाम योगेश है, जो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या में मुख्य शूटर था। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर की बाइक, एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए। योगेश की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी योगेश कुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है।
