Lawrence Bishnoi Gang: राजधानी के पॉश इलाके वसंत कुंज (vasant kunj delhI) में शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस (delhi police) की स्पेशल सेल के साथ एक मुठभेड़ में लॉरेंस गिरोह (lawrence bishnoi) के दो शूटर पकड़े गए। पुलिस (delhi police news) को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि वसंत कुंज इलाके में लॉरेंस गिरोह (lawrence bishnoi gangster) के दो शूटर बदमाश घूम रहे हैं। सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल वहां पहुंची। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। बाद में पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों शूटर नाबालिग हैं। उन पर कुछ पुराने मुकदमे भी दर्ज हैं।