Galwan Ghati में चीन के साथ हुई झड़प में Colonel Santosh Babu शहीद हो गए थे। ऐसे में तेलंगाना सरकार ने उनकी शहादत का सम्मान किया है। तेलंगाना के K. Chandrashekar Rao ने आज सूर्यापेट में शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिजनों को एक आवासीय प्लॉट के कागजात, ग्रुप-वन यानी गैजेटेड रैंक की नौकरी और 5 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। बताया जा रहा है कि शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सूर्यापेट का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।