Rajouri Encounter Update: जम्मू के राजौरी जिले के कालाकोट में बुधवार 22 नवंबर से चल रहे शहीद हुए 2 अफसरों और 3 जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। सेना अस्पताल में इन सैन्यकर्मियों को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सहित एक अन्य आतंकी को मार गिराया। वहीं इस ऑपरेशन में 2 अफसर और 3 जवान शहीद हो गए है। जम्मू से करीब 130 किलोमीटर दूर बाजीमार इलाके में कालाकोट के जंगलों में बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी की पहचान क्वारी के रूप में हुई। इसमें उसके एक साथी को ढेर कर दिया गया।