Lalu Yadav On PM Modi: पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ जुबानी जंग में, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने रविवार (03 मार्च) को दावा किया कि पीएम मोदी (PM Modi) हिंदू नहीं हैं और उन पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया | मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जवाब दिया है | बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने सोमवार (04 मार्च) को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया (India Alliance) पर हमला करते हुए कहा कि जैसे जैसे देश लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) आगे बढ़ रहा है, वैसे ही उनकी मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बाहर आ रहा है |