Rabdi Devi New House: पटना का मशहूर 10 सर्कुलर रोड बंगलो, जो दो दशकों से लालू-राबड़ी परिवार और बिहार की राजनीति का अहम केंद्र रहा है, अब नए विवाद में घिर गया है। नई एनडीए सरकार ने राबड़ी देवी को यह आवास खाली करने का आदेश दिया है। आखिर सरकार का रुख क्यों बदला और इस पते की राजनीतिक कहानी क्या है—इसी पर है यह पूरा मामला।