Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले(land for job scam case) में आरजेडी प्रमुख लालू यादव(rjd lalu yadav) के परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं…दिल्ली(delhi) की अदालत में आज यानी 15 मार्च को सुनवाई हुई है… इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव कोर्ट(lalu yadav court) में मौजूद रहे… उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी(rabri devi) भी मौजूद थी… लालू यादव (lalu yadav)समेत इस मामले में 16 लोगों के समन जारी किया गया था…जिनकी कोर्ट में पेशी हुई है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और अब तक इस मामले में क्या – क्या हुआ है…