Parliament Special Session: ललन सिंह(lalan singh) ने कहा कि इस बार ये महिलाओं को छल रहे हैं. इनकी मंशा सही नहीं है. अगर मंशा सही होती तो 2021 में जातीय आधारित जनगणना(jatiye janganana) शुरू कराया होता. संसद में महिला आरक्षण विधेयक(women reservation bill) को जदयू ने समर्थन दिया है. आईएनडीआईए महागठबंधन(INDIA Alliance) में शामिल इस पार्टी ने समर्थन देने के साथ ही इस विधेयक को इस समय सदन में लाए जाने को लेकर केंद्र सरकार(central Government) की जमकर आलोचना भी की। संसद में जारी बहस के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(lalan singh) ने काफी जोर-शोर से अपनी बात रखी.