Lakhimpur में Police Custody में शख्स की मौत पर क्या बोले Akhilesh Yadav CO की गुंडई का वीडियो Viral

Lakhinpur में युवक की मौत पर बवाल, शव लेकर बैठे परिजनों को CO ने हड़काया, लखीमपुर खीरी (Lakhinpur Kheri) जिले में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई एक युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. जब पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कराने पहुंचे तो

उनकी परिजनों से तीखी बहस हो गई. इस दौरान सीओ पीपी सिंह अपना आपा खो बैठे और मृतक के परिवार को ही धमकाने लगे. CO समझाने के बाद कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ना तो मझगई थाना सस्पेंड हो, ना निघासन थाना सस्पेंड हो और ना तुझे 30 लाख रुपए दें। तेरे पे जितने दिन रखना है, रख ले डेडबॉडी को। हम यहां से जा रहे हैं। 3 दिन, 4 दिन जब तक रखना हो रख लो।’

और पढ़ें