Ladakh Violence के बाद Sonam Wangchuk के ऊपर NSA के तहत कार्रवाई की गई है. फिलहाल, उन्हें कहां रखा गया है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. सोनम वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके अदालत से पूछा है कि उन्हें यह जानकारी दी जाए कि सोनम वांगचुक के ऊपर किन धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, Ladakh मुद्दे को लेकर Jansatta ने Ladakh की Polo Utica l Activist Sajjad Kargili, Ladakh Mahila Congress से Stanzin Dol Kar और पूर्व विधायक और KDA के सह-चेयरमैन Asgar Ali Karbalai से खास बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान Sajjad Kargili ने कहा कि हम अपना संवैधानिक अधिकार मांग रहे हैं. हम लद्दाख में लोकतंत्र मांग रहे हैं. हमें हमारा अधिकार दिया जाए. सरकार क्यों हमें हमारा लोकतांत्रिक अधिकार नहीं दे रही है. हमारी यही मांग है कि लद्दाख को राज्य का दर्जा दिया जाए. वहीं, लद्दाख में हुई हिंसा को लेकर असगर ने कहा कि लद्दाख अभी भी वही शांतिपूर्ण राज्य है. हम लोग अमन प्रिय लोग हैं.