Breaking News: लद्दाख में बड़ा हादसा (ladakh news) सामने आया है। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सेना (indian army) के पांच जवान चपेट में आ गए। टैंक अभ्यास (indian army tank practice) के दौरान नदी पार करते समय अनाचक बाढ़ आ गई। जिसमें सेना (indian army) के पांच जवान बह गए। बचाव अभियान (indian army search operation) शुरू किया गया है। जवानों को खोजा जा रहा है। यह घटना मंदिर मोड़ के पास अभ्यास के दौरान हुई है।