Leh Ladakh Protest: Leh स्वायत्त पर्वतीय विकास अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड की एक वैकेंसी के लिए 50 हजार आवेदन आए हैं। इस भर्ती के तहत होने वाली लिखित परीक्षा नवंबर के पहले या फिर दूसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।लेह के जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र के उप निदेशक रहमतुल्लाह बट ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि जुलाई में आई इस भर्ती के लिए कुल 534 रिक्तियों की अधिसूचना जारी हुई थी जिसके लिए 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। बट के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नवंबर के पहले या फिर दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।