Ladakh Protest: Leh Apex Body ने Sonam Wangchuk का चीन सीमा तक मार्च रद्द क्यों कर दिया | Jansatta

Ladakh Protest: क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक (sonam wangchuk) ने Leh Apex Body में शामिल लद्दाखी नेताओं का परिचय दिया, जो केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (ladakh) के लिए संवैधानिक सुरक्षा उपायों की उनकी वकालत में उनका समर्थन कर रहे हैं। साथ में, वे औद्योगिक और खनन हितों से लद्दाख (ladakh news) के पारिस्थितिक रूप से नाजुक हालातों में प्रदेश की रक्षा करने के उद्देश्य के समर्थन में क्या कुछ कहा, सुनिए