Ladakh Protest में हिंसा को लेकर लेह डीजी ने किया खुलासा, Sonam Wangchuk पर क्या बोले ?

Ladakh Protest: लद्दाख के डीजीपी एसडी सिंह जमवाल ने लेह में 24 सितंबर को भड़की हिंसा पर चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें उन्होंने सुरक्षाबलों की गोलीबारी को आत्मरक्षा का हवाला बताया। 5000-6000 की उग्र भीड़ ने सरकारी इमारतों, बीजेपी कार्यालयों पर पथराव किया, वाहनों को आग लगाई और पुलिस पर हमला बोला, जिससे 4 नागरिकों की मौत हो गई। डीजीपी खुद मामूली चोटों से बचे, जबकि 17 सीआरपीएफ और 15

लद्दाख पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए—कुल 70-80 सुरक्षाकर्मी प्रभावित। इतने ही नागरिक भी चोटिल हुए, जिनमें से 6-7 अभी अस्पताल में हैं। यह सब केंद्र-स्थानीय संगठनों के बीच चल रही राज्यhood और छठी अनुसूची की वार्ताओं को पटरी से उतारने की साजिश थी। डीजीपी ने सीधे सोनम वांगचुक पर निशाना साधा, जिन्हें ‘तथाकथित पर्यावरण कार्यकर्ता’ बताते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण मंच को हाईजैक कर उग्र तत्वों को बुलाया। 25-26 सितंबर की दिल्ली वार्ता से ठीक पहले अनशन शुरू कर माहौल बिगाड़ा गया। वांगचुक की गिरफ्तारी और एनएसए के तहत कार्रवाई को शांति बहाली का कदम बताया। फिर भी, डीजीपी आशावादी हैं: “यह क्षणिक घटना है, लद्दाख का आतिथ्य और संस्कृति फिर चमकेगा।” यह बयान न सिर्फ हिंसा के कारणों को उजागर करता है, बल्कि राजनीतिक साजिशों की परतें भी खोलता है, जो युवाओं की आकांक्षाओं को कुचल रही हैं।

और पढ़ें
BMC Ward - 225 Sassoon Docks - World Trade Centre Election Result 2026 in Hindi | वार्ड 225 ब्रेबोर्न स्टेडियम - कोलाबा मार्केट सीट से जानें कौन जीता कौन हारा - चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट 2026.
Ward 225 Sassoon Docks – World Trade Centre Election Result LIVE | ब्रेबोर्न स्टेडियम – कोलाबा मार्केट वार्ड – 225 चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट 2026 लाइव : ब्रेबोर्न स्टेडियम – कोलाबा मार्केट वार्ड – 225 (बीएमसी), यहां देखें कौन Winner और नतीजे