Kuwait Fire: कुवैत (kuwait) की एक इमारत में बुधवार तड़के लगी भीषण आग (kuwait fire) में 50 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर हैं। इनमें बड़ी संख्या भारतीयों की हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में 40 से अधिक भारत के नागरिक हैं। इस अग्निकांड (kuwait fire news) को लेकर कुवैत से लेकर भारत में सनसनी मची हुई है। कुवैत (kuwait) सरकार ने इस घटना (kuwait fire incident) में लापरवाही को जिम्मेदार ठहाराते हुए बिल्डिंग मालिक और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। सरकार ने इस आग (kuwait building fire) को लालच का नतीजा बताया है।