Kuwait Fire Accident: कुवैत (kuwait) के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में आग (kuwait fire news) लगने से 49 मजदूरों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स (kuwait news) के मुताबिक, मरने वालों में 40 भारतीय हैं। हालांकि, अब तक इसकी (kuwait fire news) पुष्टि नहीं हुई है।