Kuwait Fire Accident: Jharkhand का मोहम्मद अली हुसैन 18 दिन पहले हुआ था कुवैत के लिए रवाना |Jansatta

Kuwait Fire Accident: दक्षिणी कुवैत (kuwait) के मंगाफ क्षेत्र में दो दिन पहले एक बहुमंजिला इमारत (kuwait bulinding fire) में लगी भीषण आग (kuwait fire) में झारखंड के एक युवक मोहम्मद अली हुसैन की भी मौत हो गई है। 18 दिन पहले हुसैन के कुवैत (kuwait) जाते समय उसके परिजन ने सोचा भी नहीं था कि वे उन्हें आखिरी बार देख रहे हैं। रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रहने वाले

हुसैन के घर पर उस समय मातम छा गया जब उनके परिजनों को यह पता चला कि कुवैत की इमारत (kuwait building fire) में हुई इस त्रासदी में उसकी मौत हो गई है। Kuwait news Today

और पढ़ें