स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बयानों के लिए वजह से हेडलाइन्स में हैं। वो एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बीते दिन ही विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद भारी बवाल खड़ा हो गया। कॉमेडियन ने ना केवल एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की बल्कि उन्होंने शिवसेना और बीजेपी पर भी तंज कसा। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में मुद्दा गरम हो गया। एक के बाद लोग रिएक्शन देने लगे। जहां शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की और कार्रवाई की मांग की तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने कामरा की बात पर सहमति जताई। इस बवाल के बीच कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन सामने आया है। कॉमेडियन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।