Kolkata Case: सीबीआई ने एक विशेष अदालत को बताया कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद का दुरुपयोग किया और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल रहे। सीबीआई ने आरोप लगाया कि घोष का आपराधिक गठजोड़ था, जिसके चलते उन्होंने कुछ ठेकेदारों और अपने सुरक्षा सहायक की पत्नी को ठेके दिए।
Former principal of RG Kar Medical College and Hospital, Sandeep Ghosh, misused his position and was involved in financial irregularities, the CBI told a special court. The CBI alleged that Ghosh had criminal nexus, due to which he gave contracts to some contractors and the wife of his security assistant.