जानिए की कौन है वो बच्चा जो मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर छा गया। Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook (Opens in new window) Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
Bihar Chunav: 6 और 11 नवंबर को होगा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, 14 नवंबर को नतीजे Bihar Election 2025: बिहार चुनावी रण का बिगुल बज चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को प्रेसकॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की पावन भूमि पर पांच वर्षों के बाद अब विधानसभा चुनाव का आगमन हो रहा है। इस बार 7.2 करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डालेंगे। बिहार का विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।… और पढ़ें 2 hours agoOctober 6, 2025
Israel Hamas War: गाजा पर बमबारी थमने का नाम नहीं, Donald Trump ने हमास-इजरायल को दी कड़ी चेतावनी Gaza Peace Plan: मिस्र में हमास, इजरायल और अमेरिका के बीच बातचीत शुरू होने वाली है। ये लोग अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प के Gaza Ceasefire Plan पर काम करेंगे ताकि कोई डील फाइनल हो सके। • ट्रम्प ने कहा कि अगर हमास ने Gaza में अपनी सत्ता छोड़ने से मना किया, तो उसे “बर्बादी” का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, उन्होंने इजरायल से कहा कि वो Gaza में बमबारी रोक दे। ट्रम्प को उम्मीद है कि बातचीत “दो-चार दिन” में पूरी हो जाएगी और पहला चरण इस हफ्ते खत्म हो जाएगा। • ट्रम्प ने इजरायल से Gaza में बमबारी रोकने को कहा था, लेकिन इसके बावजूद वहां हमले जारी हैं, जिनमें दर्जनों लोग मारे गए। CNN से बात करते हुए फलस्तीनियों ने बताया कि जमीन पर तबाही मची है, लेकिन वो थोड़ी उम्मीद लिए हुए हैं कि शायद Ceasefire हो जाए।… और पढ़ें 18 minutes agoOctober 6, 2025
माउंट एवरेस्ट पर बर्फीले तूफान के कारण फंसे 1000 पर्वतारोही Mount Everest Snowstorm: माउंट एवरेस्ट के तिब्बती हिस्से में पूर्वी ढलान पर स्थित शिविरों में करीब 1000 पर्वतारोही फंस गएहैं। बर्फीले तूफान के कारण माउंट एवरेस्ट के तिब्बती हिस्से के शिविरों में फंसे लगभग एक हजार लोगों को बचाने के लिए रविवार को बचाव अभियान जारी रहा। करीब 4,900 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित इस क्षेत्र में बर्फबारी के कारण रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, जिन्हें हटाने के लिए सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों और बचाव दल को तैनात किया गया है। बीबीसी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि कुछ पर्यटकों को पहले ही बचा लिया गया है। बर्फबारी का यह दौर शुक्रवार शाम से शुरू हुआ और तिब्बत में माउंट एवरेस्ट के पूर्वी हिस्से में और तेज हो गया। चीनी सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तिब्बत के माउंट एवरेस्ट के पूर्वी ढलान पर स्थित शिविरों तक पहुंच को साफ करने के लिए रविवार को बचाव कार्य जारी है, जहां बर्फीले तूफान के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।… और पढ़ें 5 hours agoOctober 6, 2025
‘मैं ही बनूंगा डिप्टी सीएम’, चुनाव से पहले मुकेश सहनी ने कर दिया ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ा दावा कियाहै. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार बिहार में सरकार बनाएग और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री वह बनेंगे. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है और इसके लिए बीते दिन करीब 5 घंटे बैठकों का दौर चला. बैठक से निकलने के बाद मुकेश सहनी ने मीडिया से बात की और बड़ा दावा किया.… और पढ़ें 6 hours agoOctober 6, 2025
38 सेकंड तक हाथ जोड़ते रहे नीतीश, वीडिया हुआ वायरल, तेजस्वी ने खड़े किए सवाल पीएम मोदी ने शनिवार को 62000 करोड़ रुपये से ज्यादा की युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरियेइस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी जुड़े थे। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के असामान्य व्यवहार ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वह काफी देर तक हाथ जोड़कर बैठे रहे। इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।… और पढ़ें 5 hours agoOctober 6, 2025
इजरायल की हिरासत में बर्बरता: ग्रेटा के बाल पकड़कर घसीटा, कहा-इजराइली झंडा चूमो… Greta Thunberg Mistreated in Israel: 2 अक्टूबर 2025 को इजरायली नौसेना ने Gaza की ओर जा रहे Global Sumud Flotillaको रोक लिया। ये 40 से ज्यादा जहाजों का काफिला था, जिसमें 450 से अधिक एक्टिविस्ट्स सवार थे। स्पेन से अगस्त के आखिर में निकला ये फ्लोटिला Gaza की 16 साल पुरानी नाकाबंदी तोड़कर humanitarian aid पहुंचाने का प्रयास था। इसमें स्वीडिश जलवायु एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग, नेल्सन मंडेला के पोते मंडला मंडेला और कई यूरोपीय सांसद शामिल थे। इजरायली सेना ने अंतरराष्ट्रीय जल में जहाजों पर चढ़ाई कर सभी को हिरासत में ले लिया।एक्टिविस्ट्स का आरोप है कि हिरासत के दौरान ग्रेटा के साथ बेरहमी हुई। तुर्की पत्रकार एर्सिन चेलिक ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने ग्रेटा को बालों से घसीटा, पीटा और इजरायली झंडा चूमने पर मजबूर किया। उन्हें झंडे में लपेटकर ट्रॉफी की तरह घुमाया गया। इतालवी पत्रकार सावेरियो टोम्मासी ने बताया कि ग्रेटा को खास तौर पर निशाना बनाया गया – उनके हाथ बंधे थे और झंडा उनके पास रखकर मजाक उड़ाया गया। हिरासत में बेडबग्स से भरी जेल, दवा-पानी की कमी और वकीलों से मुलाकात न रोकना जैसे हालात बताए गए। एक्टिविस्ट्स ने कहा, "हमें बंदरों जैसा ट्रीटमेंट मिला… और पढ़ें 7 hours agoOctober 6, 2025
ट्रेन से खिलवाड़ पड़ा भारी, तीन में से एक लड़के ने गंवाई जान; दिल थामकर देखें वायरल वीडियो 50 seconds agoOctober 6, 2025
‘इतने दबाव में फ्लॉप हो जाएंगे शुभमन गिल’, मोहम्मद कैफ ने भारतीय वनडे-टेस्ट कप्तान के भविष्य को लेकर जताई चिंता 13 minutes agoOctober 6, 2025
लंबा लंबा घूंघट करना पड़ेगा… हरियाणवी गाने पर कपल ने डांस कर लूट ली महफिल, खूब बजी सीटी, Viral Video बार-बार देख रहे लोग 5 minutes agoOctober 6, 2025
कौन हैं Alexandr Wang? Meta के AI लैब्स का बॉस बनाने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने खर्च किये 124268.2 करोड़ रुपये 15 minutes ago
7 Photos दुकानों और गाड़ियों पर नींबू-मिर्च क्यों लटकाते हैं, क्या है महत्व 18 minutes agoOctober 6, 2025
10 Photos करवा चौथ की सरगी में जरूर करें इन चीजों को शामिल, प्यास और थकान रहेगी कोसों दूर, पूरे दिन नहीं लगेगी भूख 18 minutes agoOctober 6, 2025
11 Photos करवा चौथ पर लगाएं बिल्कुल लेटेस्ट डिजाइन वाली मेहंदी, लाल साड़ी में खिल उठेगा प्यार का रंग 59 minutes agoOctober 6, 2025