दिल्ली की रहने वाली आभा यादव (Abha Yadav) जिन्होंने मास्क न पहनने की जिद की और पुलिस से भिड़ गई, कहने लगीं ना मास्क पहनूंगी और अभी अपने पति को किस करूंगी। पुलिस ने दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। खुद को UPSC टॉप बताने वाली आभा यादव (Abha Yadav) कौन हैं और उनके पति क्या करते हैं। .हमारी स्पेशल रिपोर्ट में दिल्ली के कपल की पूरी कहानी देखिए।