Yes Bank Crises : yes bank के संस्थापक राणा कपूर पहले ईडी के शिंकडे में आए फिर सीबीआई के शिकंजे में . इसके बाद मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया. और इसकी आंच पहुंची कांग्रेस महासचविव प्रियंका गाधी तक . इस मामले में प्रियंका गांधी को लपेटा भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय से जिन्होंने 8 मार्च को आरोप लगाया कि येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने कुछ साल पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से एम एफ हुसैन की पेंटिंग खरीदी थी. और अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है… जानने के लिए देखें जनसत्ता की ये खास वीडियो
