मदरसों के survey को लेकर UP Govt की पहल के खिलाफ रणनीति बनाने के लिये दारूल उलूम देवबंद में बैठक हुई। इस बैठक में बहुत से मुद्दों पर बात की गयी। प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का 11 बिंदुओं के आधार पर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के द्वारा मदरसे के पाठ्यक्रम, छात्रों की संख्या, फंडिंग के स्रोत की जानकारी माँगी गयी है। प्रदेश में मदरसों की सही-सही संख्या का पता लगाना भी इस सर्वे का मकसद है।