Agneepath Scheme Row : अग्निपथ योजना (agneepath scheme) को लेकर शुक्रवार को भी युवाओं का विरोध (agneepath scheme violence in bihar) जारी है. शुक्रवार सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर (agneepath scheme samastipur) और लखीसराय (violence in bihar) में ट्रेन में आग लगा दी…. युवाओं की भीड़ ने कई एसी कोच को आग के हवाले (train burn in bihar) कर दिया. आग के बाद एसी कोच की बोगियां धू-धू कर जलने लगीं. आज सुबह युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया (uttarpradesh and baliya agneepath protest) रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की. बता दें कि गुरुवार को भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवाओं में उबाल देखने को मिला था. कई जगह आगजनी हुई थी, रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था. इस योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया में युवक सड़कों पर उतर गए.