Lok Sabha Bypolls: उत्तर प्रदेश के रामपुर में लोकसभा उपचुनाव (loksabha bypoll election) के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के नेता आजम खान (azam khan) की जीत के बाद यहां की सीट रिक्त हुई थी. रामपुर लोकसभा उपचुनाव (rampur loksabha bypoll election) में सीधा मुकाबला सपा के आसिम राजा और बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी के बीच है. लोधी पूर्व में आजम खान के करीबी थे. उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा
