International News: चंद्रयान-3(chandrayaan 3 ) आज लॉन्च हो गया। ISRO के सतीश धवन स्पेस सेंटर(satish dhawan space centre) से चंद्रयान-3(chandrayaan 3 launch) ने दोपहर 2.35 बजे उड़ान भरी। भारत(india) और फ्रांस(france) के बीच UPI को लेकर समझौता हो गया है और अब भारतीय लोग UPI की मदद से फ्रांस में पेमेंट कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(pm narendra modi) की अमेरिकी यात्रा के कुछ वक्त बाद अमेरिकी संसद(american parliament) की एक समिति ने अरुणाचल प्रदेश(arunachal pradesh) को भारत का अभिन्न अंग बताने वाला प्रस्ताव पारित किया है। जापान(japan) की स्पेस एजेंसी जाक्सा को भारी नुकसान हुआ है। यहां टेस्टिंग के दौरान एक रॉकेट इंजन में विस्फोट हो गया।