Kisan Andolan: चौथे दौर की वार्ता के बाद, पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति (Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Samiti) के महासचिव सरवन सिंह पंढेर (sharvan singh pandher) ने कहा कि किसान 21 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च (delhi chalo march) के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा (sharvan singh pandher speech) कि MSP पर सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. उन्होंने (sharvan singh) सोमवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसान (farmers protest) यूनियनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक (kisan meeting today) के समापन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह कहा. बता दें कि फिलहाल किसानों ने दिल्ली मार्च (farmer protest in delhi) को रोक रखा है.