Farmers Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में किसान आंदोलन और तेज हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक आंदोलन की बात है, यह पूरे देश में फैल चुका है। हरियाणा में एक जगह धरन लग गया है, लेकिन इंटरनेट बंद होने के कारण खबरें नहीं आ रही हैं। आने वाले दिनों में देश में आंदोलन और भी तेज होगा।’ किसानों ने पंजाब में 12 बजे से कई जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। राजपुरा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में किसान मौजूद हैं। किसान संगठनों ने बुधवार को ही इसका ऐलान किया था। किसान शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे। इसके कारण आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।