खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू को सोमवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। मिंटू पंजाब के पटियाला में हाई सिक्योरिटी नाभा जेल से रविवार को फरार हुआ था। जिसके बाद पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मिंटू से स्पेशल सेल ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। दरअसल खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स
का प्रमुख मिंटू 5 लोगों के साथ नाभा जेल से फरार हो गया था जब 12 हथियारबंद लोगों का समूह जेल में दाखिल हुआ था। अलग-अलग राज्यों की पुलिस टीमों ने मिंटू के फरार होने के बाद उसे ढूंढने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की। आपको बता दें कि कहा जाता है कि मिंटू का संबंध पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI से है और उसे 2014 में पंजाब पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था जब वह थायलैंड से लौट रहा था। मिंटू ने साल 2008 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत बाबा राम रहीम पर हमला किया था, इसके साथ-साथ उसके खिलाफ और भी कई केस दर्ज हैं। वहीं साल 2008 में ही 24.5 किलो विस्फोटक सामग्री और 25 डेटोनेटर ज़ब्त होने के मामले में वह आरोपी था। वहीं मिंटू के वकील ने हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उसे जेल से भागने की कोई ज़रुरत नहीं थी क्योंकि वह जल्द ही कानूनी तौर पर रिहा होने वाला था।
… और पढ़ें