केरल रेप केस: शराब पीने की थी लत, 300 रुपये में दरिंदों को ‘किराए’ पर दे दी नाबालिग बेटी

केरल में नाबालिग के साथ हुए बलात्कार के मामले में शनिवार को स्पेशल टीम ने आरोपी पिता को पकड़ लिया। मामले में अन्य छह आरोपियों की मदद करने के आरोप में उसे धरा गया है। नाबालिग का पिता शराब पीने का आदी था। नाबालिग के पिता ने ही पहले मुख्यारोपी  को अपनी बेटी को ले जाने दिया था। पिता को इसके बदले में रुपए मिले थे, जिससे उसने शराब खरीदी

थी। 15 साल की लड़की की रेप में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। अधिकारियों की मानें तो पिता ने सिर्फ 300 रुपए के लिए बेटी को किराए पर ले जाने दिया था।

और पढ़ें