केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में नगर निगम चुनाव ने राज्य की राजनीति में बड़ा मोड़ ला दिया है। पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में निर्णायक बढ़त हासिल करते हुए सत्ता के संतुलन को पूरी तरह बदल दिया है। लंबे समय से वाम दलों का गढ़ माने जाने वाले इस शहर में बीजेपी का उभार केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।
