Opposition Press Conference: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और अन्य आप नेताओं ने विपक्षी दलों की बैठक में तो हिस्सा लिया, लेकिन ज्वाइंट पीसी (Opposition Joint PC) में ये नेता अनुपस्थित रहे. दरअसल, केंद्र सरकार ने मई में एक अध्यादेश जारी किया था। यह अध्यादेश कहता है कि दिल्ली में अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति में आखिरी फैसला उपराज्यपाल का होगा। आम आदमी पार्टी (AAP) इसका पुरजोर विरोध कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, स्टालिन, सीताराम येचुरी जैसे नेताओं से पिछले दिनों मुलाकात कर समर्थन मांग चुके हैं।