Char Dham Yatra: चमोली (chamoli) के डीएम हिमांशु खुराना (himanshu khurana) ने बद्रीनाथ धाम (badrinath dham) में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर एक अपडेट साझा किया। उन्होंने (himanshu khurana) कहा कि बद्रीनाथ (badrinath) में पुनर्निर्माण कार्य अच्छी गति से चल रहा है और भारी यातायात से बचने के लिए बाईपास जैसे कुछ कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं। हिमांशु खुराना (himanshu khurana) ने कहा, “बद्रीनाथ में पुनर्निर्माण कार्य अच्छी गति से चल रहा है। भारी ट्रैफिक से बचने के लिए बाईपास जैसे कुछ काम पहले ही पूरे हो चुके हैं।