Kathua Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के ट्रक पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। पिछले एक महीने में जम्मू कश्मीर के कठुआ, डोडा, शिवखोड़ी, कुलगाम में आतंकियों ने कई आतंकी हमले किए हैं। जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार लापरवाही कर रही है, आतंकी हमलों का 370 से कोई लेना देना नहीं है। जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात पर कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात को सुधारने के लिए जो करना चाहिए वो नहीं किया जा रहा है।