Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के कठुआ (kathua) जिले में हुए आतंकी हमले (jammu kashmir terrorist attack) में छिंदवाड़ा जिले के पुलपुलडोह गांव की केडिया बस्ती में जन्मे सीआरपीएफ (crpf) के जवान कबीरदास ऊइके शहीद हो गए हैं। दुश्मनों से मुठभेड़ (jammu encounter) में गोली उनके सीने पर लगी। दरअसल हीरानगर के सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ कांस्टेबल (crpf constable) कबीर दास ऊइके घायल हो गए थे। वहीं अब बुधवार को उपचार के दौरान वह शहीद हो गए हैं। कबीर के दो भाई और दो बहनें हैं। कबीर की धर्मपत्नी गर्भवती है। ऐसे में कबीर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।