Kashmir Snowfall: कश्मीर में बर्फबारी (kashmir snowfall news) से बहार आ गई है। कश्मीर (kasmir) हांड कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। बर्फबारी (snowfall in kashmir) के साथ नदियां और झरने भी जमने लगे हैं। लोगों को फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग (gulmarg) में ताजा बर्फबारी के बाद नजारा बेहद (gulmarg snowfall) खूबसूरत हो गया है।