दुनिया की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी कही जाने वाली एफबीआई के डायरेक्टर अब भारतीय मूल के काश पटेल बन गए हैं. काश पटेल ने शुक्रवार को एफबीआई के निदेशक के रूप में शपथ ली. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस परिसर में आइजन हावर कार्यकारी कार्यालय भवन में भारतीय संधि कक्ष में उन्हें शपथ दिलाई.